Yamaha Aerox 155 Price on Road : इंडिया मार्किट की एक बहुत शानदार स्कूटी आगेया है जिसका नाम यामाहा एयरोक्स है. यह स्कूटी अपने शानदार लुक की वजह से इंडिया मार्किट में चर्चा में आ रही है. यह स्कूटी 155 सीसी के सेगमेंट के साथ आती है और इंडिया मार्किट में यह स्कूटी दो वेरिएंट और पांच बेहतरीन कलर विकल्प के साथ में उपलब्ध है और उसके के साथ ही इस स्कूटी में bs6 का टू फेस का इंजन दिया जाता है, जो की एक पावरफुल इंजन है. अगर आप इस स्कूटी को खरीदने का सोच रहे हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए है. और आगे इस Yamaha Aerox 155 Price on Road की सभी और जानकारी दी गई है.
Yamaha Aerox 155 price on road
यामाहा एयरोक्स प्राइस ऑन रोड कीमत की बात करें तो इस स्कूटी के पहले वेरिएंट की कीमत इंडिया में में ₹ 1,48,372 लाख रुपया हैं. इस स्कूटी के दूसरे वेरिएंट जो की Aerox 155 MotoGP Edition कीमत ₹ 1,49,872 लाख रुपया हैं उसके साथी इसमें कुछ बेहतरीन कलर विकल्प मिलते हैं जैसे सफेद, नीला, ग्रे कलर, मैटेलिक ब्लैक, मोटोजीपी एडिशन जैसे बहुत से कलर इसमें दिए जाते हैं.